Breaking News

RSS के मुखपत्र में छपा भारत का गलत नक्शा, संपादक शर्मिंदा

नागपुर। संघ को तब भारी शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब इसके मुखपत्र ऑर्गनाइजर ने अपने लेटेस्ट इशू में वही गलती कर दी जिसके लिए यह दूसरों को लताड़ता है। ऑर्गनाइजर में साउथ एशिया का मैप छपा था जिसमें जम्मू-कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान में दिखाया गया था।
संघ के लिए यह मामला कुछ ज्यादा ही शर्मनाक इसलिए है क्योंकि जब कोई विदेशी पब्लिकेशन इंडिया का ऐसा मैप छापता है जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा या अक्साई चिन को चीन का हिस्सा दिखाया गया हो तब यह सबसे ज्यादा विरोध करता है। ऑर्गनाइजर को जल्द ही अपनी गलती का अहसास हो गया और ऑनलाइन एडिशन से यह मैप हटा लिया गया लेकिन इसके 15 मार्च के प्रिंट एडिशन में यही मैप छपा है। ऑर्गनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने कहा,'हालांकि यह गलती लापरवाही की वजह से हुई लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैप का जो भी सोर्स रहा हो, ऑर्गनाइजर में इस तरह की गलती के लिए कोई जगह नहीं है।' केतकर के मुताबिक, 'मैप सार्क की एक वेबसाइट से लिया गया था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले इशू में यह गलती सुधार ली जाएगी। यह मैप ऑर्गनाइजर में छपे एक लेख 'Reintegrating SAARC' का हिस्सा था, जिसे एक रिसर्च असोसिएट ने लिखा था। मैप का स्क्रीनशॉट जॉन दयाल नाम के एक राइट्स ऐक्टिविस्ट ने फेसबुक पर पोस्ट किया। दयाल ने सवाल उठाया,'ऑर्गनाइजर में यह गलत मैप किसकी अनुमति से छापा गया ?' दयाल ने कहा, 'इससे छोटी गलतियों के लिए आरएसएस के सदस्य बहुत विरोध करते हैं। मेरे जैसे शख्स के लिए जो हर हफ्ते ऑर्गनाइजर पढ़ता है, यह किसी शॉक से कम नहीं था। इस मैगजीन से हमें यह उम्मीद नहीं थी। अगले इशू में उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।'

(IMNB)