सैलरी के मामले में 11वें नंबर पर हैं भारतीय पीएम मोदी
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले नेताओं में 11वें नंबर पर हैं। चीन के राष्ट्र प्रमुख मोदी से पीछे हैं।
अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। सीएनएन ने मोदी की सालाना सैलरी 19 लाख रुपये बताई है और इसका आधार एक आरटीआई को बनाया गया है।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग 13 लाख 75 हजार रुपये सालाना पाते हैं और यह तब है जबकि इसी साल उनकी सैलरी में 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वह दुनिया में 12वें नंबर पर हैं।
सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले दुनियाभर के नेताओं की लिस्ट में बराक ओबामा सबसे ऊपर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति को ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा की सालाना सैलरी मिलती है। 30 लाख रुपये अलग से मिलते हैं जो टैक्स फ्री खर्चे में आते हैं।
साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा (करीब 1.4 करोड़) चौथे नंबर पर हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (करीब 85 लाख) आठवें नंबर हैं। ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ 75 लाख रुपये सालाना पाती हैं और मोदी से बस एक कदम आगे, 10वें नंबर पर हैं।
(IMNB)