Breaking News

AAP तप रही है पर केजरीवाल पूरी तरह से बेपरवाह

बेंगलुरु। आम आदमी पार्टी में बवंडर की स्थिति है लेकिन पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली से 2,140.9 किलोमीटर दूर बेंगलुरु में प्राकृतिक इलाज करवा रहे हैं। केजरीवाल पार्टी में मचे घमासान से बेफिक्र हैं। बेंगलुरु में केजरीवाल ने खुद को खबरों और राजनीति की दुनिया से दूर रखा है।
यह अलग बात है कि वह खबरों और राजनीति के केंद्र में हैं। डायबीटीज से पीड़ित 44 साल के केजरीवाल क्रोनिक कफ और हाई बल्ड शुगर का इलाज करवा रहे हैं। इन दिनों आम आदमी पार्टी आपसी कलह में तप रही है। पार्टी की निर्णायक बॉडी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को निकालने के बाद आप में विवाद और बढ़ गया है। स्टिंग ऑडियो टेप आने के बाद से आप के भीतर दरार और चौड़ी हो गई है। केजरीवाल के चिकित्‍सक नंदकुमार से जब पूछा गया कि क्या वह फोन पर बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इसकी अनुमति नहीं है। कुमार ने कहा कि दिल्ली के सीएम इलाज में बिजी हैं। वह रात के 9 बजे बिस्तर पर जाते हैं। जिंदल नेचरक्योर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर बबीना नंदकुमार ने कहा, 'हमने केजरीवाल को लैंडलाइन पर बात करते, टीवी देखते और अखबार पढ़ते नहीं देखा।' नंदकुमार ने कहा कि केजरीवाल का इलाज सुबह से लेकर शाम तक चलता है। इसमें 30-30 मिनट का गैप खाने-पीने और आराम करने के लिए होता है। केजरीवाल के माता-पिता गोविंद राम और गीता देवी साथ में हैं। माता-पिता के पास मोबाइल फोन है। केजरीवाल के माता-पिता भी आप की कलह का केजरीवाल से जिक्र नहीं करते। वे इन चीजों को अपने बेटे से दूर रखना चाहते हैं।

(IMNB)