Breaking News

राहुल जासूसी विवाद - सोनिया ने भी भरा था फॉर्म, बताया था साड़ी पहनती हूं

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार के दावे को गलत करार देते हुए कहा था कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा प्रोफाइलिंग से जुड़े दिल्ली पुलिस के प्रो फॉर्मा को कभी नहीं भरा है। हालांकि, न्यूज चैनल्स ने दावा किया कि सोनिया ने यह फॉर्म भरा था और उसमें उन्होंने हिन्दी, अंग्रेजी और इटैलियन भाषा की जानकारी होने की बात भी बताई है।
इसके अलावा इस फॉर्म के जरिए सोनिया ने जानकारी दी है कि वह पढ़ने के लिए चश्मा लगाती हैं और साड़ी पहनती हैं। दरअसल, कांग्रेस राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से दिए गए फॉर्म के प्रो फॉर्मा को लेकर सवाल उठा रही है और एनडीए सरकार पर अपने नेता की जासूसी का आरोप लगा रही है। हालांकि, सरकार का कहना है कि यह प्रक्रिया आज नहीं शुरू हुई है और 1957 से जारी है। सरकार ने सोमवार को संसद में बयान दिया कि यूपीए के शासनकाल में भी 526 विशिष्ट लोगों से ऐसी जानकारियां जुटाई गई थीं। संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने जवाब में कहा था कि यूपीए की सरकार के दौरान खुद सोनिया गांधी के ऑफिस ने भी यह प्रो फॉर्मा भरकर दिया था। इसके जवाब में कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बयान दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसा प्रोफॉर्मा कभी नहीं भरा। हालांकि, न्यूज चैनल एनडीटीवी ने उस प्रो फॉर्मा को देखने का दावा किया है जिसे सोनिया गांधी के लिए 1998 में भरा गया था। अरुण जेटली ने जासूसी के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि अगर जासूसी करनी होती तो चुपके से करते, जाकर खुद उस व्यक्ति से ये सब बातें नहीं पूछते। संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने इस आरोप को गलत बताया कि किसी व्यक्ति, पार्टी को निशाना बनाकर कोई जासूसी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पूर्व प्रधानमंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष  सहित 526 वीवीआईपी हस्तियों के ऐसे प्रोफाइल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी ऐसा प्रोफाइल बनाते समय उनसे पूछा गया था कि क्या वह चप्पल पहनते हैं? और उन्होंने कहा था कि हां, मैं चप्पल पहनता हूं। उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या वह धोती कुर्ता पहनते हैं और उसका रंग क्या है? नायडू ने कहा कि सोनिया गांधी को भी ऐसा ही प्रो फॉर्मा दिया गया था जिसे उन्होंने या उनके सचिव ने भरा होगा।

(IMNB)