वाजपेयी को घर जाकर भारत रत्न देंगे राष्ट्रपति
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 27 मार्च को उनके घर जाकर भारत रत्न से सम्मानित करेंगे। गृह मंत्रालय के सूत्रों अनुसार राष्ट्रपति ने वाजपेयी के यहां कृष्णमेनन मार्ग स्थित सरकारी आवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह स्वीकार कर लिया है।
वाजपेयी काफी दिनों से अस्वस्थ है और उन्हें चलने-फिरने में कठिनाई होती है।
पिछले साल दिसंबर में वाजपेयी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी। वहीं केंद्र सरकार 30 मार्च को शिक्षाविद और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के परिवार को भारत रत्न प्रदान करेगी।
(IMNB)