Breaking News

लालू को जूता पहनाने का विवाद गहराया

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जूता पहनने में मदद करते टीवी चैनलों में दिखाए जाने संबंधी विवाद पर अनवर अहमद ने उसका खंडन करते हुए आज कहा कि उन्होंने समय बचाने के लिए केवल उनके जूते का फीता बांधा था। पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा प्रखंड के जसौली जमुनिया गांव में पूर्व विधायक यमुना यादव की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम के दौरान कल राजद के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद द्वारा लालू को जूता पहनने में मदद करते हुए कुछ टीवी चैनलों पर दिखाया गया था।
लालू के विश्वस्त माने जाने वाले अनवर अहमद 1990 में उनके मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराने के कारण कबाब मंत्री के तौर पर चर्चित रहे थे। अहमद ने बताया कि प्रतिमा का अनावरण करने के बाद हमने अपना जूता पहन लिया था और हमारे आगे सीढ़ी पर खड़े लालू को उनका स्टाफ जूता पहनाने के बाद उसका फीता बांध रहा था, लेकिन भीड़ के कारण उसमें हो रही देरी के कारण हमने उससे हटने को कहा और लालू के जूता का फीता बांध दिया। अहमद ने इस बात पर कि उस कार्यक्रम के दौरान लालू का जूता चोरी हो गया था जिसके कारण उन्होंने उन्हें अपना जूता पहनने को दिया तथा उन्होंने पूर्व एमएलसी से जूता पहनवाने को गलत बताया। पूर्व एमएलसी ने कहा कि लालू आठ नंबर जूता पहनते हैं जबकि उनके पांव में सात नंबर का जूता आता है ऐसे में मेरा जूता उनके पांव में कैसे फिट हो सकता है।

(IMNB)