बहराइच - बेटे के साथ नहर में कूदी महिला, दोनों की मौत
बहराइच। गिलौला थाना अंतर्गत कौरेमऊ गांव में संपत्ति विवाद के चलते पिटाई किये जाने से आहत महिला ने अपने 8 वर्षीय पुत्र के साथ नहर में कूद कर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश वर्मा (उत्तम ) के घर संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। उत्तम के बडे बेटे दुर्गेश की पत्नी बीना (30) ने इस पर आपत्ति जताई । इस पर उत्तम ने अपने छोटे बेटे सर्वेश के साथ मिल कर बीना की पिटाई कर दी । किसी तरह पति और अन्य लोगों ने उसे बचाया । इस बात की जानकारी बीना ने फोन पर अपने पिता को दिया। पिता ने समधी से बात कर बेटी को आश्वस्त किया परंतु बीना ने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला कर लिया । बुधवार सुबह वह अपने पुत्र शेखर (8) के साथ घर से निकली और नहर पर पहुँच गईं । आस पास खेतों मे काम कर रहे लोगों के मुताबिक महिला ने साडी के पल्लू से शेखर को पीठ पर बांध कर नहर में छलांग लगा दी । लोग शोर मचाते हुए दौड़े लेकिन तब तक मां बेटा डूब चुके थे। लोगों के द्वारा गाँव और बीना के मायके सूचना दी गई । बीना के पिता रामप्रीत का कहना है कि संपत्ति विवाद और पिटाई से बेटी काफी नाराज थी इसलिए उसने आत्महत्या का कदम उठाया । महिला के पिता ने मामले में पिता पुत्र को नामजद करते हुए गिलौला थाने में तहरीर दी है । पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
(लोकनाथ त्रिवेदी - बहराइच)