मुझे कैबिनेट मंत्री आजम खां से जान का खतरा - कांग्रेस नेता
लखनऊ। रामपुर के कांग्रेसी नेता फैसल खां ने कैबिनेट मंत्री आजम खां
से जान का खतरा बताते हुए गवर्नर राम नाईक से सुरक्षा की मांग की है। फैसल
रामपुर जिले में कांग्रेस के महासचिव हैं। उन्होंने आजम के खिलाफ फेसबुक
पर कथित टिप्पणी करने वाले 12वीं के छात्र की जमानत ली है।
फैसल ने फोन पर बताया कि मंत्री आजम खां पिछले दो वर्षों
से उनके पीछे पड़े हैं। फैसल ने बताया कि इस अदावत का कारण महज इतना है कि
22 मई 2013 को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने सीएम से मुलाकात कर
ली थी, आजम खां को लगा कि मैंने सीएम से उनकी शिकायत की है। फैसल का आरोप
है कि मुलाकात के एक सप्ताह के भीतर ही उनकी आरा मशीन, फैक्ट्री का लाइसेंस
निरस्त करवा दिया गया। फैसल के मुताबिक रात करीब 12 बजे बिजली विभाग के
कर्मचारियों ने पुलिस के साथ मिल कर घर की बत्ती तक काट दी। फैसल ने बताया
कि वह इसके खिलाफ हाईकोर्ट गए वहां से उन्हें राहत मिली। फैसल बताते हैं कि
हाल ही में फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया
तो उसके परिवारीजनों ने मुझसे संपर्क किया। उसकी जमानत लेने के बाद से
लगातार रात में मेरे घर के आसपास बाइक सवार आते हैं गालीगलौज करते हुए जान
से मारने की धमकी देते हैं। फैसल ने 24 मार्च को गवर्नर राम नाईक से मिलकर
आजम खां से शिकायत की थी।
(IMNB)