Breaking News

विज्ञापन में साथ नजर आएगी पूरी बच्चन फैमिली

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पूरी फैमिली के साथ एक विज्ञापन में नजर आ सकते हैं। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अब तक अलग अलग विज्ञापन में नजर आए हैं लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि पूरा बच्चन परिवार एक साथ विज्ञापन में दिखेगा।
बच्चन फैमिली के सभी सदस्य मोस्ट डिमांडिंग सिलेब्रिटीज में शामिल हैं। इनमें से किसी एक को भी विज्ञापन के लिए साइन करना महंगा और मुश्किल काम माना जाता है। सब कुछ ठीक रहा तो यह डील कई मायनों में खास हो जाएगी। विज्ञापन इंडस्ट्री के जानकार इसे साल की सबसे बड़ी विज्ञापन डील बता रहे हैं। बच्चन परिवार बच्चों के एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल (फर्स्ट क्राय) के लिए ब्रैंड एंबेसडर बना है। जल्द ही इसका विज्ञापन भी दिखाई दे सकता है। दर्शकों के लिए चारों बच्चन सदस्यों को एक साथ देखना दिलचस्प अनुभव होगा। हालांकि, अभी इस तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

(IMNB)