खान स्टार्स की फिल्में देखना छोड़ दें हिंदूः साध्वी प्राची
देहरादून. विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची एक बार फिर अपने विवादित बयान से सुर्खियों में हैं। साध्वी ने हिंदुओं से तीनों खान स्टार्स ( शाहरुख, सलमान, आमिर) की फिल्मों का बहिष्कार करने को कहा है। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को किसी भारतीय लड़की से शादी कर घर बसा लेने की भी सलाह दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देहरादून में विश्व हिंदू परिषद की बैठक में साध्वी ने देश के हिंदुओं को यह राय दी। उन्होंने कहा, 'तीनों खान लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं, हमारे बच्चे उनसे सही संस्कार नहीं सीख रहे हैं।' साध्वी ने अपील की कि हिंदू इन तीनों के पोस्टर्स अपनी दीवारों पर भी न लगाए।
साध्वी ने कहा कि लव जिहाद अंतर-धर्म शादी का रूप नहीं है बल्कि यह आपराधिक इरादों के साथ किसी की आस्था को जबर्दस्ती बदलने के साथ जुड़ा हुआ मामला है। हिंदू संगठन इसे बर्दाशत नहीं करेंगे।
इतना कुछ कहने के बाद साध्वी ने अपना निशाना राहुल गांधी पर मोड़ लिया और कहा, 'राहुल की मां और बहन की बढ़ती चिंता यह है कि वो कहां 'खो' गए हैं। उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए, शादी करें और घर बसा लें।'
साध्वी प्राची ने हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात भी की। प्राची ने कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है। अन्य धर्मों से संतुलन बनाए रखने के लिए उन्हें ज्यादा बच्चे पैदा करने होंगे।
गौरतलब है कि बीजेपी नेता और उन्नाव से पार्टी सांसद साक्षी महाराज ने भी हाल ही में हिदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने से संबंधित बयान दिया था। साक्षी ने कहा था कि अगर एक हिंदू के 4 बच्चे होंगे तो 1 देश की सेवा करेगा, एक देश की सुरक्षा करेगा, एक आरएसएस जॉइन करेगा और एक माता-पिता की देखभाल करेगा।
हालांकि, बाद में बीजेपी ने साक्षी के इस बयान से खुद को अलग कर लिया था।
(IMNB)