कासगंज (उ.प्र.) - फावडे से हमला कर वृद्ध की हत्या, एक घायल
कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज कोतवाली क्षेत्र में कल देर रात कुछ लोगों ने एक वद्ध की फावडे से हत्या कर दी तथा उसके भतीजे को घायल कर दिया । पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नगला निवासी उदल और भूप सिंह पर कुछ लोगों ने फावड़े से हमला कर दिया ।
इस घटना में 80 वर्षीय उदल सिंह की मृत्यु हो गयी जबकि उसके भतीजे भूप सिंह काे गंभीर हालत में अलीगढ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है । घटना की छानबीन की जा रही है ।
(वार्ता)