Breaking News

देश में आया हुआ बदलाव ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि : पीएम मोदी

हुसैनीवाला (पंजाब)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंजाब के हुसैनीवाला में स्वंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंजाब के लोग देश के लिए जीते हैं। मोदी ने कहा कि भगत सिंह के सपने को पूरा करने के लिए हम जितना भी काम करे, वो कम है।
पीएम ने कहा कि देश में आए बदलाव से शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। मोदी ने कहा कि भगत सिंह का नाम सुनते ही हमे प्रेरणा मिलती है और हम चाहते हैं कि आजादी की 75वीं सालगिरह तक हर गरीब को अपना घर मिल सके। मोदी ने कहा कि 2022 में जब अमृत पर्व मनाएं, तो कोई बेघर न हो। मोदी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब में हुसैनीवाला के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला पंजाब दौरा है। पंजाब के हुसैनीवाला में ही 1931 में शहीद स्वतंत्रता सेनानियों का अंतिम संस्कार किया गया था। इससे पहले ट्विटर पर लिखा, ''आज पंजाब में हूं। हुसैनीवाला में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा और उसके बाद स्वर्ण मंदिर और जालियांवाला बाग का भी दौरा करूंगा।'' मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ''भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को सलाम, जिन्होंने देश के लिए जीवन का बलिदान दे दिया।'' वर्ष 1907 में जन्मे भगत सिंह भारत की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों में प्रमुख स्थान रखते हैं। उन्हें उनके दो साथियों राजगुरु और सुखदेव के साथ लाहौर में 23 मार्च, 1931 को ब्रिटिश राज में फांसी दी गई थी।

(IMNB)