Breaking News

अमेरिकी राजनयिक ने यमन में राजनीतिक संकट के समाधान की उम्मीद जतायी

वाशिंगटन। यमन में अमेरिकी शीर्ष राजनयिक मैथ्यू टूलर ने कहा कि अमेरिका तथा उसके सहयोगियों को यहां के राजनीतिक संकट के समाधान के लिए जल्द निर्णय लेने की जरूरत है। श्री टूलर ने अमेरिकी अरब चैम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक के बाद यह बात कही।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगर यमन के बाहर किसी बाहरी देशों के प्रभाव के बिना यहां के विद्रोही समूहों के साथ राजनीतिक सत्ता में उनकी हिस्सेदारी पर समझौता होता है तो राजनीतिक संकट का समाधान निकल सकता है। हमें इस संबंध में जल्द ही कोई निर्णय लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रपति मंसौर हादी अपना अभियान लगातार जारी रखेंगे तो बातचीत संभव नहीं हो सकती है। हालांकि उन्होंने अमेरिका द्वारा यहां किसी भी तरह की कार्रवाई की जानकारी नहीं दी। उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री सउद अल फैसल ने कल कहा था कि यमन में अगर शांतिपूर्वक समाधान नहीं निकलता है तो अरब देशों को क्षेत्र में बढ़ रही आक्रमकता के खिलाफ जरूरी कदम उठाने पड़ेंगे।

(रायटर)