मुंबई पर लश्कर-ए-तैयबा कर सकता है 26/11 जैसा हमला
मुंबई । मुंबई में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के
आतंकियों के आशंकित हमले के अलर्ट के बाद पूरे राज्य की सुरक्षा बढ़ा दी गई
है। राज्य के खुफिया विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक 8 से 10 आतंकी
मुंबई में अगले तीन महीनों में कभी भी हमला कर सकते हैं । जानकारी के
मुताबिक हमले में शामिल आतंकी फिदायीन हो सकते हैं।
आशंका जताई गई है कि ये लोग समुद्र के रास्ते आएंगे और स्थानीय लोगों की मदद से हमले को अंजाम दे सकते हैं। अलर्ट में कहा गया है कि हमला 26/11 जैसा ही हो सकता है। उस हमले में 166 लोग मारे गए थे।सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के समुद्री हमले की विंग का प्रमुख अबू याकूब है। इस विंग को 'आइस क्यूब' के नाम से जाना जाता है। एलईटी के किए 26/11 समेत सभी समुद्री हमलों का जिम्मेदार याकूब है।इस अलर्ट के बाद जीआरपी ने मुंबई के सभी 17 रेलवे स्टेशनों को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने और हर एंट्री पर कड़ा पहरा रखने को कहा गया है। जीआरपी से आरपीएफ के साथ मिलकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश जारी किया गया है।
आशंका जताई गई है कि ये लोग समुद्र के रास्ते आएंगे और स्थानीय लोगों की मदद से हमले को अंजाम दे सकते हैं। अलर्ट में कहा गया है कि हमला 26/11 जैसा ही हो सकता है। उस हमले में 166 लोग मारे गए थे।सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के समुद्री हमले की विंग का प्रमुख अबू याकूब है। इस विंग को 'आइस क्यूब' के नाम से जाना जाता है। एलईटी के किए 26/11 समेत सभी समुद्री हमलों का जिम्मेदार याकूब है।इस अलर्ट के बाद जीआरपी ने मुंबई के सभी 17 रेलवे स्टेशनों को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने और हर एंट्री पर कड़ा पहरा रखने को कहा गया है। जीआरपी से आरपीएफ के साथ मिलकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश जारी किया गया है।
(IMNB)