जर्मनी में पीएम नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को थ्री डी का नारा देकर लुभाया
नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार की
जासूसी की खबर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में नेताजी के
पड़पोते से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले सोमवार को उन्होंने हैनोवर फेयर
का उद्घाटन किया. इस दौरान जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल भी उनके साथ
थीं. यहां प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जर्मनी के शुक्रगुजार हैं
कि उन्होंने भारत को पार्टनर चुना.
उन्होंने एक बार फिर उद्योगपतियों को आकर्षित करते हुए कहा कि भारत में 'मैन्युफैक्चरिंग हब' बनने की क्षमता है. उन्होंने कहा, 'मैं जर्मनी को भारत से साझेदारी बढ़ाने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए आमंत्रित करता हूं.' प्रधानमंत्री इसके बाद बर्लिन भी जाएंगे, जहां भारतीय उच्चायुक्त की मौजूदगी में होने वाले भारतीयों के जलसे में शामिल हो सकते हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, 'प्रधानमंत्री का मुख्य ध्यान इस बात पर फीडबैक लेना है कि भारत व्यापार के लिए आसान राह बनाने की ओर कैसे बढ़ सकता है. उन्होंने जर्मनी के उद्योगपतियों को भी भरोसा दिलाया है कि समय के साथ उन्हें भी कई अहम बदलाव नजर आएंगे क्योंकि प्रधानमंत्री अब अपनी रूपरेखा को लागू करने की प्रक्रिया में हैं.
उन्होंने एक बार फिर उद्योगपतियों को आकर्षित करते हुए कहा कि भारत में 'मैन्युफैक्चरिंग हब' बनने की क्षमता है. उन्होंने कहा, 'मैं जर्मनी को भारत से साझेदारी बढ़ाने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए आमंत्रित करता हूं.' प्रधानमंत्री इसके बाद बर्लिन भी जाएंगे, जहां भारतीय उच्चायुक्त की मौजूदगी में होने वाले भारतीयों के जलसे में शामिल हो सकते हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, 'प्रधानमंत्री का मुख्य ध्यान इस बात पर फीडबैक लेना है कि भारत व्यापार के लिए आसान राह बनाने की ओर कैसे बढ़ सकता है. उन्होंने जर्मनी के उद्योगपतियों को भी भरोसा दिलाया है कि समय के साथ उन्हें भी कई अहम बदलाव नजर आएंगे क्योंकि प्रधानमंत्री अब अपनी रूपरेखा को लागू करने की प्रक्रिया में हैं.
(IMNB)