ISIS आतंकियों की दरिंदगी, रेप के बाद प्रेग्नेंट हुई नौ साल की बच्ची
नई दिल्ली । उत्तरी इराक में आइसिस आतंकियों ने
दरिंदगी की सारी हदों को पार कर दिया है. आइसिस ने नौ वर्ष की एक लड़की को
पहले गुलाम बनाया और उसके बाद दस आतंकियों ने उसके साथ रेप किया. घटना के
बाद नौ वर्षीय पीड़ित के गर्भवती होने की खबर है.पीड़ित यजीदी
लड़की आइसिस उग्रवादियों के चंगुल में लगभग एक साल फंसी रही. यजीदी लड़की
के साथ वहां कई अल्पसंख्यक महिलाएं और लड़कियों को यौन गुलाम के तौर पर
बंधक बनाकर रखा गया था.
गौरतलब है कि कुछ हफ्तों पहले लगभग 200 महिलाओं और लड़कियों को आइसिस के गिरफ्त से आजाद करवाया गया था. पिछले साल जून 2014 में आइसिस ने इन्हें बंधक बना लिया था. यजीदी गांव पर आतंकियों ने हमला कर लगभग 40,000 हजार लोगों को अगवा कर लिया था. लगभग 100 लोग उनके चंगुल से निकलने में कामयाब रहे और नौ साल की पीड़ित लड़की भी उनमें से एक थी. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक फिलहाल नौ साल की पीड़िता को जर्मनी के कुर्दिश संस्थान ने अपने संरक्षण में ले लिया है और उसकी देखरेख कर रही है. पीड़ित लड़की के साथ यौन गुलाम रही महिलाओं और लड़कियों ने बताया कि उनके साथ काफी बुरा व्यवहार किया जाता था. उनके साथ कभी भी दस आतंकियों से कम के द्वारा यौन शोषण नहीं हुआ, साथ ही खिलाफत करने पर उन्हें मारा पीटा जाता था.
गौरतलब है कि कुछ हफ्तों पहले लगभग 200 महिलाओं और लड़कियों को आइसिस के गिरफ्त से आजाद करवाया गया था. पिछले साल जून 2014 में आइसिस ने इन्हें बंधक बना लिया था. यजीदी गांव पर आतंकियों ने हमला कर लगभग 40,000 हजार लोगों को अगवा कर लिया था. लगभग 100 लोग उनके चंगुल से निकलने में कामयाब रहे और नौ साल की पीड़ित लड़की भी उनमें से एक थी. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक फिलहाल नौ साल की पीड़िता को जर्मनी के कुर्दिश संस्थान ने अपने संरक्षण में ले लिया है और उसकी देखरेख कर रही है. पीड़ित लड़की के साथ यौन गुलाम रही महिलाओं और लड़कियों ने बताया कि उनके साथ काफी बुरा व्यवहार किया जाता था. उनके साथ कभी भी दस आतंकियों से कम के द्वारा यौन शोषण नहीं हुआ, साथ ही खिलाफत करने पर उन्हें मारा पीटा जाता था.
(IMNB)