Breaking News

भारत फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदेगा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली।  शुक्रवार रात को भारत और फ्रांस के बीच 17 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने कहा कि उनका देश आने वाले समय में भारत में 2 बिलियन यूरो का निवेश करेगा. इसके अलावा फ्रांस भारत के तीन शहरों को स्मार्ट सिटी बनाएगा. नागपुर और पॉन्डिचेरी इस लिस्ट में शामिल हैं.
समझौतों की जानकारी पीएम मोदी और ओलांद ने साक्षा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने साझा बयान में कहा कि दोनों देश आतंक के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत और फ्रांस में 2 महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फ्रांस की कंपनी रक्षा क्षेत्र में हमारा सहयोग करेगी और भारत में रक्षा उपकरण बनाएगी. मोदी ने बताया कि भारत फ्रांस से 36 राफेल जेट खरीदेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद के साथ साझा बयान में फ्रांस को भारत का सबसे विश्वसनीय साझेदार बताया. भारत और फ्रांस के बीच 20 समझौते हो गए हैं. इनका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद ने साझा बयान में किया. फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेक इन इंडिया उनके लिए सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है.फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने कहा कि उनका देश आने वाले समय में भारत में 2 बिलियन यूरो का निवेश करेगा. फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद ने कहा कि उनका देश नागपुर और पॉन्डिचेरी को स्मार्ट सिटी बनाने में भारत की मदद करेगा. पीएम मोदी ने कहा ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां भारत और फ्रांस सहयोग नहीं कर रहे हैं.

(IMNB)