Breaking News

'स्कैम इंडिया' पर कांग्रेस का हंगामा, सरकार का पलटवार

नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष ने विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर '60 साल की गंदगी साफ करने' का बयान देकर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया और उनसे सदन में आ कर स्पष्टीकरण देने की मांग करते हुए भारी हंगामा किया। इस वजह से सदन की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हालांकि सत्ता पक्ष की ओर से इस मुद्दे पर कहा गया कि प्रधानमंत्री ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान भारतीय मूल के लोगों के सामने निर्णय प्रक्रिया को स्वच्छ बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि यदि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की जाती है तो पिछले 60 साल के दौरान हुए भ्रष्टाचार का उल्लेख भी किया जाएगा।
इससे पहले कांग्रेस के आनंद शर्मा ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि विदेशी भूमि पर दिए गए प्रधानमंत्री के इन बयानों पर नियम 267 के अंतर्गत कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराई जानी चाहिए। हालांकि, इस मुद्दे पर अलग-अलग दलों के नेताओं का पक्ष सुनने के बाद उप सभापति पी जे कुरियन ने शर्मा के कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस को खारिज कर दिया। सदन की बैठक शुरू होते ही शर्मा ने कहा कि उन्होंने विदेश में दिए गए प्रधानमंत्री के बयानों को लेकर नियम 267 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री के बयान से देश की गरिमा पर आंच आई है। उन्होंने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समय से यह परंपरा रही है कि जब भी प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं तो वे पूरे देश के प्रधानमंत्री के तौर पर बाहर जाते हैं और ऐसी बातें कहते हैं जिससे देश की गरिमा और सम्मान बढ़े। इसी प्रकार प्रधानमंत्री के विदेश में रहने के समय विपक्ष भी उनकी आलोचना नहीं करता। शर्मा ने कहा कि लेकिन मोदी ने इस माह फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा के दौरान इस परंपरा को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने जर्मनी की चांसलर अंगेला मर्केल की उपस्थिति में यह कहा था कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भीख मांगा करता था, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत ने कभी भी किसी के समक्ष भीख नहीं मांगी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस तरह के अतिरंजित बयानों को इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शर्मा को यह बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने यह बयान कहां दिया। इस पर शर्मा ने कहा कि मोदी ने टोरंटो में कहा था कि पहले 'स्कैम इंडिया' था अब यह 'स्किल इंडिया' है।


(IMNB)