कानपुर - जनता की समस्याओं का डीएम ने किया निस्तारण
कानपुर। डीएम डा. रोशन जैकब ने आज घाटमपुर में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपजिलाधिकारी घाटमपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि
आगामी तहसील दिवसों में राजस्व विभाग की टीम बना कर तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों की मौके पर निस्तारण हेतु व्यवस्था की जाये ताकि उसी दिन टीमें आने वाली शिकायतों का निस्तारण कर दें।
उन्होंने बिजली विभाग की समस्याओं के निस्तारण हेतु विशेष कैंप आगामी 10 अप्रैल को विकास भवन में व सुबह 10 बजे से बिल्हौर, घाटमपुर व सदर के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तरण के लिए लगाने के निर्देश दिए। इस कैंप में सभी प्रकार की बिजली से जुडी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। इसमें सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।कैंप में तेजा पुत्र घसीटे निवासी बैदा ने पट्टे की जमीन में दूसरे दबंग द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत की। डीएम ने उप जिलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश। इसी तरह से बसंत विहार निवासी राधा ने भी पट्टेे की जमीन पर दूसरे के द्वारा कब्जा करने की शिकायत की गई। उन्होंने तुरंत जांच कर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए, राम लाल निवासी घाटमपुर ने सरकारी बोरिंग कराई थी। दो माह से बोरिंग खराब होने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने आज ही जांच कर बोरिंग सही कराने के निर्देश दिए। डीएम ने मनरेगा में कार्य करने वाले किसान की दुर्घटना में हुई मृत्यु का पांच लाख का किसान दुर्घटना बीमा का चेक मृतक किसान की पत्नी पुष्पा को दिया। आज कुल प्राप्त शिकायतें 209 रहीं। इस अवसर कर एसएसपी शलभ माथुर, सीडीओ शंभूनाथ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।