कानपुर - दलितों ने पैदल मार्च कर मांगा न्याय
कानपुर। दलितों के संगठन ने पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और दलित उत्पीड़न पर कार्यवाही की मांग की। डाॅ0 अम्बेडकर सामाजिक न्याय मंच नामक दलित संगठन ने मकरावर्ट गंज से राम आसरे पार्क तक पैदल मार्च निकालकर दलितों के लिए न्याय की मांग की।
संस्था ने आरोप लगाया कि जनपद हमीरपुर में दलित युवक रमाकांत बाल्मिकी को मंदिर में घुसने नहीं दिया गया।
ग्राम सुरपतिपुरा थाना माधवगढ़ में दलित जाति के अमर सिंह दोहरे को खुद को अगड़ी जाति का मानने वाले लोगों की शादी में खाना खाने के लिए पीट दिया गया। कानपुर देहात में दलित नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार आदि विभिन्न घटनाएं होती चली जा रही हैं, लेकिन पुलिस, प्रशासन या शासन की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए दलितों को न्याय दिलाने के लिए विशेष प्रयास किया जाना चाहिए। पैदल मार्च में परशुराम अहेरवार, सुधीर धीवान, धनीराम पैंथर, विजय सागर आदि उपस्थित थे।
(विज्ञप्ति)