Breaking News

ब्लैक मनी के 120 मामले दर्ज, 3 गुना से अधिक बढ़ी अघोषित आय

नई दिल्ली 29 अप्रैल 2015. इस साल 31 मार्च तक देश भर के न्यायालयों में ब्लैक मनी के 120 मामले दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने केंद्र सरकार द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को दी है। ये मामले उन लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं जिनका नाम एचएसबीसी की ब्लैक मनी लिस्ट में अपने खाता का विवरण नहीं देने और टैक्स चोरी के लिए दर्ज है।
इनमें से 30 मामले दिल्ली और मुंबई में दर्ज किए गए हैं जबकि बाकी मामले कोलकाता, बेंगलुरु और गोवा में दर्ज किए गए है। फाइनैंशल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कुछ दिनों पहले एसआईटी को जमा की गई अपनी रिपोर्ट में सीबीडीटी ने कहा है कि कुल अघोषित आय 2014 के अंत में 1,500 करोड़ की तुलना में 31 मार्च तक अघोषित आय 4,700 करोड़ रुपये हो गई है। सिर्फ 3 महीने के अंदर अघोषित आय करीब तीन गुना से भी ज्यादा हो गई है। इन मामलों में अभी अभियोग चल रहा है और अगर खाता धारकर दोषी पाए गए तो उनको जेल की सजा हो सकती है। इसके अलावा दोषी पाए जाने वालों को आयकर विभाग को टैक्स और जुर्माना दोनों का भुगतान भी करना होगा।

(IMNB)