कानपुर - एसएसपी के निर्देश पर चला वाहन चेकिंग अभियान, हुये 318 चालान
कानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर श्री शलभ माथुर के
निर्देशन में देर रात जनपद कानपुर नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों
में क्षेत्राधिकारी गणों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के
साथ वृहद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान में निम्नवत कार्यवाही
की गयी:-
जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान के दौरान नयी उम्र के लड़को
की सघन चेंकिंग की गयी, जिसमें (318) व्यक्तियों का एमवीएक्ट/ई चालान में चालान
किया गया, (10600) रुपये सम्मन शुल्क लिया गया, व (26) वाहनों को सीज किया गया
तथा शेष व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके पास कोई आपत्ति जनक वस्तु न पाये जाने
पर उन्हें जाने दिया गया।
(प्रेस विज्ञप्ति)