राखी बिड़लान के भाई पर पत्नी को पीटने का आरोप
दिल्ली 20 अप्रैल 2015. आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार में 'महिला बाल विकास मंत्री' रहीं और वर्तमान में मंगोलपुरी से पार्टी विधायक राखी बिड़लान की भाभी ने मेंटली और फिजिकल टॉर्चर करने के आरोप लगाए हैं। कई और संगीन आरोप हैं। पुलिस को दी शिकायत में राखी बिड़ला की भाभी ने अपने पति पर यह आरोप भी लगाया कि उसके कई लड़कियों से अवैध संबंध हैं।
राखी के घर का पूरा हाई वोल्टेज ड्रामा आधी रात को सड़क पर आ गया। आरोप है कि रात को उनकी भाभी के साथ मारपीट हुई। राखी के भाई और आम आदमी पार्टी के युवा नेता विक्रम पर मारपीट के आरोप लगे। पत्नी ने कहा कि उसे बेल्ट से पीटा गया, जिससे उसके बदन पर मारपीट के निशान हैं।
रोहिणी साउथ थाना पुलिस ने इस लिखित शिकायत और मेडिकल जांच के बाद रात को आईपीसी की धारा 323 (मारपीट) के तहत केस दर्ज कर लिया। बाकी की जांच पुलिस अफसरों की मॉनीटरिंग में की जा रही है।
आधी रात में मीडिया को जब यह जानकारी मिली, तो कई पत्रकार सच्चाई जानने पहुंच गए। रोहिणी के बाबा आंबेडकर अस्पताल से मेडिकल करवाकर बाहर आते ही राखी बिड़ला की भाभी प्रियंका ने विक्रम बिड़लान पर गंभीर आरोप जड़ दिए। उनके शरीर पर चोट और मारपीट के निशान थे। उन्होंने जख्म दिखाते हुए बताया कि उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई है।
वहीं, इस मसले पर जब आरोपी की बहन और आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बेहद सधा सा जवाब दिया। राखी ने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है और उन्हें इस झगड़े की कोई जानकारी नहीं है।
प्रियंका का आरोप है कि उसके पति विक्रम ने उसे बेल्ट से पीटा। उन्होंने पूरा वाकया पुलिस को लिखित में दिया। इसमें यह भी आरोप लगाया गया कि उनके साथ कई साल से मारपीट हो रही है लेकिन जब से राखी बिड़लान विधायक बनी है, विक्रम के हौंसले बढ़ गए हैं।
अब सवाल उठता है कि मारपीट क्यों होती है ? पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारपीट की यह घटना जितनी चौंकाने वाली है, उसकी वजह उससे भी ज्यादा संगीन लग रही है। प्रियंका का आरोप है कि विक्रम के कई लड़कियों से अवैध सबंध हैं। इस पर वह ऐतराज करती है तो उसके साथ मारपीट होती है।
प्रियंका ने तो यहां तक दावा किया है कि उसके पास विक्रम के अवैध संबंधों का स्टिंग भी है। प्रियंका ने पुलिस को अपनी शिकायत में कहा कि वह अब बर्दाश्त नहीं करेगी और इस मामले को पुलिस के अलावा अरविंद केजरीवाल के पास भी लेकर जाएगी कि उनकी पार्टी के नेता ही महिलाओं के साथ कैसे पेश आ रहे हैं।
वहीं, इस मामले में एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि चूंकि यह मामला डॉमेस्टिक वायलेंस का है, इसलिए उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।
(IMNB)