मेट्रो में सवार होकर द्वारका पहुंचे मोदी, सबको चौंकाया
नई दिल्ली 25 अप्रैल 2015. हमेशा कुछ न कुछ नया करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दिल्ली के लोगों को चौंका दिया। सुबह वह एयरपोर्ट मेट्रो में सवार होकर धौलाकुआं से द्वारका सेक्टर 21 पहुंचे, जहां नैशनल इंटेलिजेंस अकादमी की नई बिल्डिंग के उद्घाटन का कार्यक्रम है। इससे पहले भी मोदी सरकार के कई मंत्री मेट्रो में सफर कर चुके हैं, लेकिन उद्घाटन कार्यक्रम को छोड़ दिया जाए तो किसी प्रधानमंत्री द्वारा मेट्रो में सफर का यह पहला मौका है।
मोदी ने करीब साढ़े दस बजे ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्होंने आज दिल्ली मेट्रो में सफर किया। मोदी ने अपने ट्वीट् में लिखा है, 'श्रीधरन जी हमेशा मुझसे कहते थे कि दिल्ली मेट्रो में सफर का अनुभव लेकर देखूं। आज मौका मिला, द्वारका तक मेट्रो से जा रहा हूं।' अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'सचमुच मेट्रो की सवारी में मजा आ गया। शुक्रिया दिल्ली मेट्रो। शुक्रिया श्रीधरन जी।'
7 रेसकोर्स रोड से पीएम का काफिला निकलने के बाद मोदी अचानक धौलाकुआं में मेट्रो में सवार हो गए। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को पीएम के इस कार्यक्रम की भनक तक नहीं थी। पीएम के साथ मेट्रो में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी थे। 12 मिनट के मेट्रो के इस सफर में पीएम के आगे-पीछे की कुछ सीटें खाली थीं और उनके साथ एसपीजी के सुरक्षा अधिकारी भी मेट्रो के डिब्बे में मौजूद थे। द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन में उतरने के बाद दोनों वहां से द्वारका सेक्टर 9 के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री वहां नैशनल इंटेलिजेंस अकादमी की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे कलाम और प्रतिभा पाटिल भी मेट्रो की सवारी कर चुके हैं। इसके अलावा ट्रैफिक से बचने के लिए केद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू भी एयरपोर्ट से शिवाजी स्टेडियम तक मेट्रो से आए थे। अरविंद केजरीवाल भी पहली बार मुख्यमंत्री बनने के लिए शपथ लेने मेट्रो से सफर करके रामलीला मैदान पहुंचे थे।
(IMNB)