Breaking News

व्‍यापमं घोटाला - राज्‍यपाल रामनरेश को राहत, नहीं होगी गिरफ्तारी

जबलपुर 17 अप्रैल 2015. व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में जबलपुर हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट के इस फैसले से राज्यपाल को भारी राहत मिली है। अदालत ने कहा कि इस मामले में एसआईटी जांच जारी रहेगी। राज्यपाल से पूछताछ की जा सकती है लेकिन सम्मानित तरीके से।
गौरतलब है कि व्यापमं के भर्ती घोटाले में राज्यपाल और उनके पुत्र का नाम आया था। एसआईटी की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसकी सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है।

(IMNB)