Breaking News

बारामूला में आतंकवादियों से मुठभेड़, 2 जवान शहीद

श्रीनगर। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के तंगमार्ग क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सेना और पुलिस बल के एक-एक जवान शहीद हो गए हैं। एक अन्य जवान और आम नागरिक मंजूर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का आर्मी बेस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुंझेर गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।अधिकारी ने बताया, 'जैसे ही सुरक्षा बलों के जवान एक घर के नजदीक पहुंचे, आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई।' उन्होंने बताया, 'मुठभेड़ में एक एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) शहीद हो गया और सेना के दो सैनिक घायल हो गए। एक अधिकारी ने बाद में बताया कि मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और घायल हुए एक सैनिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसमें एक नागरिक घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि जिस मकान में आतंकवादी छिपे हैं, उसे घेर लिया गया है और भीषण गोलीबारी जारी है। आतंकवादियों की संख्या कम-से-कम दो हो सकती है। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात तेज हो गई हैं। इसके अलावा एक बार फ‌िर से कुदरत ने अपना कहर बरपाया है। ऐसे में सीमा पार बैठे आतंकी संगठन अपने लोगों को भारत में घुसाकर तबाही मचाने की साज‌िश रच रहे है।

(IMNB)