Breaking News

अग्निवेश का सिर कलम करने वाले को पांच लाख देने की घोषणा

जींद 24 अप्रैल 2015. हरियाणा के जींद में हिंदू महासभा ने स्वामी अग्निवेश का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की है। महासभा ने कहा कि अग्निवेश एक देशद्रोही हैं। संत समाज ने तो इस देशद्रोही को निकाल दिया, अब आर्य समाज भी इस देशद्रोही को अपने समाज से निकाले। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू महासभा ने जींद में प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति स्वामी अग्निवेश के सिर को कलम करके लाएगा उसे 5 लाख रूपये बतौर नकद ईनाम दिया जाएगा।
हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल सिवाच और अन्य पदाधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह घोषणा की। हिंदू महासभा ने कहा कि मसर्रत आलम का समर्थन करने वाले स्वामी अग्निवेश भगवा चोले में देशद्रोही का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही महासभा ने ऐलान किय़ा कि जो भी व्यक्ति मसर्रत आलम का सिर कलम करेगा, उसे भी महासभा सम्मानित करेगी। गौरतलब है कि हिंदू महासभा के नेता स्‍वामी अग्निवेश के यासीन मलिक के साथ धरना देने से नाराज हैं।

(IMNB)