देसी बमों से हुआ था आगरा के होटल में धमाका
लखनऊ। आगरा के बालूगंज में कल एक होटल में धमाके का राज आज खुल गया। इस होटल में गैस सिलिंडर फटने से नहीं बल्कि देसी बमों के फटने से धमाका हुआ था। मलबे की जांच में देसी बमों के खोखे बरामद होने के बाद जांच एजेंसियां ये आशंका जता रही हैं। कल देर रात धमाके में होटल प्रांगण में बना संचालक का दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया था और दो की मौत हो गई थी।
होटल रिलेक्स के पिछले हिस्से में कल देर रात बने होटल संचालक मंजीत सिंह के घर में जबर्दस्त धमाका हुआ था। धमाके वक्त घर में मंजीत सिंह के भाई बलजीत सिंह और उनका परिवार सो रहा था। विस्फोट से दो मंजिला मकान धराशायी हो गया था और पूरा परिवार मलबे में दब गया। धमाका इतना जबर्दस्त था कि नजदीकी घरों में दरारें पड़ गई और होटल की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए। पुलिस और क्षेत्रीय लोगों ने मलबे में लोगों को बाहर निकाला।
हादसे में बलजीत की पुत्री निक्की और सिमरन की मौत हो गई। बलजीत, उनकी पत्नी इंद्रजीत कौर और बेटी नेहा घायल हो गए। हादसे के समय मंजीत सिंह परिवार सहित अमृतसर गए हुए थे। हादसे के बाद आशंका जताई जा रही थी कि घर में रखा सिलेंडर फटने से धमाका हुआ होगा। लेकिन घटनास्थल पर बारूद की जबर्दस्त महक आ रही थी। होटल ताजमहल से कुछ किलोमीटर दूर है और फतेहाबाद रोड (जहां ज्यादातर प्रमुख होटल हैं और पर्यटकों की सर्वाधिक आवाजाही होती है) के नजदीक है। ऐसे में आइबी, मिलिट्री इंटेलीजेंस सहित कई खुफिया एजेंसियां रात में ही मौके पर पहुंच खोजबीन में जुट गईं।
आज सुबह मलबे को हटाने का काम तेजी से शुरू किया गया, जिसके बाद सुबह 11 बजे करीब मलबे से देसी बमों के अवशेष मिलना शुरू हो गया। जांच एजेंसियों के मुताबिक धमाका देसी बमों के चलते हुआ। हालांकि घर के अंदर घरेलू गैस को ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल पर पहुंचाने के लिए पाइप लाइन भी लगी हुई थी, ऐसे में इसकी भी जांच की जा रही है।
(IMNB)