किसानों के बाद अब नेट न्यूट्रलिटी पर 'गंभीर' हुए राहुल, लोकसभा में चर्चा को नोटिस
नई दिल्ली 22 अप्रैल 2015. किसानों की समस्या पर लोकसभा में जोरदार बवाल के बाद अब कांग्रेस ने इंटरनेट की आजादी को भी मुद्दा बनाने का फैसला किया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पीकार से लोकसभा में इस मसले पर चर्चा कराने की मांग की है। लोकसभा में बुधवार को राहुल गांधी ने नेट न्यूट्रलिटी पर नोटिस दिया है।
इस पर पहले ही सरकार ने अपना पक्ष साफ कर दिया है। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार पहले से ही इस बात पर काम कर रही है कि देश के लोगों को बिना किसी भेदभाव के इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बहरहाल देखना यह होगा कि आज राहुल गांधी इस मुद्दे पर संसद में क्या भाषण देते हैं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को बजट सत्र के दूसरे चरण में राहुल गांधी ने लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल और किसानों के मौजूदा हालात को लेकर जोरदार ढंग से सरकार पर हमला बोला था। इसके बाद भाजपा की ओर से भी तीखी प्रतिक्रियाएं आई थीं। वहीं एयरटेल अब नेट न्यूट्रलिटी मामले में बचाव में उतरी दिखायी दे रही है ।
(IMNB)