बहराइच - पंचायत भवन में पकड़ा गया नकली शराब का कारोबार
बहराइच। आबकारी विभाग को शिकायत मिली थी कि हुजूरपुर थाना अंतर्गत ग्राम कंदरा के खाली पडे पंचायत भवन में नकली शराब बनाने और उसे पैक करने का धंधा काफी दिनों से चल रहा है । जिस पर जिला आबकारी अधिकारी एसपी राव के नेतृत्व मे आबकारी निरीक्षक 2 सुबोध कुमार, एसओ हुजूर पुर संजय सिंह, एसआई रानीपुर गणनाथ प्रसाद, और अन्य कर्मचारियों ने संयुक्त छापेमारी की ।
मौके से 50 ली० वाले 16 खाली गैलेन, 388 शीशी, 884 ढक्कन, बंटी बबली नाम के 4000 रैपर, 600 होलोग्राम, मुहर पैड आदि बरामद किया गया है । मौके से धंधा करने वाले फरार हो गये। जिला आबकारी अधिकारी एसपी राव ने बताया कि बरामद सामान को सीज कर दिया गया है और तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उनके नामों का खुलासा गिरफ्तारी के बाद किया जायेगा ।
(लोकनाथ त्रिवेदी - बहराइच)