कानपुर - नो एन्ट्री में घुसे टैंकर ने बाइक सवार दम्पति को मारी टक्कर
कानपुर। पनकी रतनपुर में निर्माणाधीन मकान देखकर वापस जा रहे बाइक सवार
दम्पत्ति को नो एन्ट्री में घुसे अनियंत्रित टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही
पत्नी उछल कर टैंकर के पहिये के नीचे आ गई। उसे घायल अवस्था में उसका पति आस
पास के लोगों के सहयोग से हैलट अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उसकी हालत गम्भीर
बनी है।
ये घटना पनकी पावर हाउस गेट नम्बर एक के पास लोकनायक जनता बाजार
की है। एक्सीडेंट से गुस्साये इलाकाई लोगों ने पथराव कर उस टैंकर में तोड़फोड़
कर की। इससे इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच
कर गुस्साई भीड को काबू करने के लिये लाठी पटकीं। बताया जाता है कि एक
दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़ फोड़ की गयी। इससे इलाके में दहशत का माहौल
बना हुआ है। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। उधर पुलिस हैलट अस्पताल
में जाकर मामले की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्रा गुजैनी निवासी सुधा द्विवेदी (३८) अपने पति ज्ञानेंद कुमार के साथ आज पनकी रतनपुर
कालोनी में अपना निर्माणाधीन मकान को देखकर बाइक से वापस लौट रहे थे जब ये हादसा हुआ।
पति ने बताया कि पावर हाउस गेट नम्बर एक के पास पहुंचे कि पीछे से आ रहे
एक टैंकर ने अचानक जोरदार टक्कर मार दी। सुधा उछल कर टैंकर के पहिये के नीचे आ
गई। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस चन्द रूपयों के लिये भारी वाहनों को नो एन्ट्री में घुसने देती है जिससे आये दिन हादसे होते हैं, इसी आक्रोश में भीड़ द्वारा दर्जन भर
वाहनों को तोड़ा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साई भीड़ को काबू करने के
लिये लाठी पटकीं। पथराव से इलाके में
दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।
(महेश प्रताप सिंह - पनकी, कानपुर)