स्कूल से बहन को लेने गए भाई को गार्डों ने पीटा
इलाहाबाद। कचहरी के पास स्थित एक स्कूल में छुट्टी के समय बहन को लेने गए एसडीएम के बेटे और भतीजे को गार्डों ने स्कूल में बंधक बनाकर लात-घूंसों से पीटा। गार्डों से छूटने के बाद छात्र घर पहुंचे तो मां को पूरी घटना की जानकारी दी। मां ने मामले की शिकायत डीआईजी से की और कर्नलगंज थाने में गार्डों के खिलाफ तहरीर दी।
मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले प्रमोद कुमार देवरिया में एसडीएम हैं। म्योराबाद में उनकी पत्नी पूनम बच्चों के साथ रहती है। प्रमोद का बेटा पुरुराज बीएचएस में दसवीं का छात्र है और बेटी 12 वीं की छात्रा है। उनका भतीजा नवीन कुमार भी उनके ही साथ रहता है। शनिवार को पुरुराज की साढ़े 11 बजे छुट्टी हो गई तो वह चचेरे भाई नवीन को स्कूल से लेने के बाद बहन को लेने उसके स्कूल चला गया। दोनों स्कूल के बाहर खड़े थे। पूनम का आरोप है कि दोनों बच्चों को गेट पर खड़े गार्ड ने बुलाया और बाहर खड़े होने का कारण पूछा। फिर दोनों को प्रिंसिपल के पास चलने को कहा। वे स्कूल के अंदर चले गए तो गार्ड उन्हें प्रिंसिपल के पास न ले जाकर एक कमरे में ले गए और बंधक बनाकर लात-घूंसों से पीटा।