Breaking News

कानपुर - CISF के अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन, हुये रंगारंग कार्यक्रम

कानपुर। CISF पनकी द्वारा चलाये जा रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन समारोह आज पनकी मुख्‍यालय में मनाया गया। दिनांक 14.04.15 से 20.04.15 तक चले इस अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई पनकी थर्मल पावर पनकी द्वारा किया गया। समापन समारोह आज अग्निशमन केन्द्र पनकी थर्मल पावर स्टेशन में आयोजित हुआ।
इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनुपम अग्रवाल मुख्य अभियन्ता, पनकी परियोजना थे, उनके द्वारा सप्ताह के दौरान आयोजित अग्नि जागरूकता से सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे-क्वीज कम्पटीशन निबन्ध प्रतियोगिता, एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं, महिलाओं एवं बच्चों को पुरस्कृत किया।
समापन समारोह के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने हैरतअंगेज अग्निशमन के प्रदर्शन किये। कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमाण्ङेन्ट श्री एम.एस खान एवं संरक्षिका महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती निगात खान के मार्गदर्शन एवं सफल नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इन्सपेक्टर ए.सी मिश्रा, पी.के झा, एवं वी.के. शुक्ला की भूमिका सराहनीय रही।

(महेश प्रताप सिंह- पनकी)