बहराइच - नहीं मिला खाना तो काट ली पत्नी की नाक
बहराइच। दरगाह थाना अंतर्गत मानपुरवा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से खाना मांगा और पत्नी द्वारा मना करने पर आगबबूला हो कर झगडा करने लगा । बातों बातों में मामला इतना बिगड़ गया कि गुस्साये पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला बोल दिया और पत्नी की नाक काट ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरगाह थाना अंतर्गत मानपुरवा निवासी बरकत पत्नी के साथ घर पर रहता है और उनके
बेटे बाहर रहते हैं । रात में बरकत देर से घर आया और अपनी पत्नी रुकसाना
(45) से खाना मांगा जिस पर रुकसाना ने खाना न होने की बात कही । इस पर बरकत
आगबबूला हो गया और पत्नी से झगड़ा करने लगा । मामला इतना बिगड़ गया कि
बरकत ने धारदार हथियार से रुकसाना पर हमला बोल दिया । चेहरे पर कई वार किए और नाक काट ली। रुकसाना की चीख पुकार सुन कर पडोसी दौड़े तो बरकत मौके से फरार हो गया । पडोसी रुकसाना को लेकर अस्पताल पहुंचे ।इमरजेंसी के ओपीडी डाo ने रुकसाना की हालत नाजुक बताया है उसकी आंखों मे भी गम्भीर चोटें आई हैं ।रुकसाना की बहन का कहना है कि दोनों में अक्सर विवाद होता है। पुलिस अभी तहरीर मिलने से इन्कार कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और कहा है कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया जाएगा ।
(लोकनाथ त्रिवेदी - बहराइच)