Breaking News

कानपुर - पनकी मंदिर में हुयी चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

कानपुर। जिले के प्रसिद्ध पनकी हनुमान मंदिर से फरवरी माह में दान पात्र तोड़कर की गई चोरी के मामले में खुलासा करते हुये पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।उसके पास से रुपये भी बरामद हुये हैं। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया शातिर चोरी की घटना में शामिल था।
बताते चलें कि पनकी थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पनकी हनुमान मंदिर से 27 फरवरी को दान पात्र तोड़कर लाखों की चोरी हुयी थी। उक्‍त चोरी के मामले में तकरीबन एक माह बाद आज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर कछुआ तालाब के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान कुछ रुपया भी बरामद हुआ है। पकड़े गए युवक का नाम दिलबहार पुत्र स्व बाल किशन निवासी कच्ची मड़ैया पनकी है। पुलिस का कहना है कि मन्दिर की चोरी में वह शामिल था।पनकी थानाध्यक्ष नन्हेलाल यादव ने बताया कि कछुआ तालाब के पास बुधवार की सुबह चोरी की योजना बना रहे शातिर चोर को पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पाकर दबोचा है। पूछताछ के लिए पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने लेकर आई। जहां सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए शातिर चोर ने पनकी मंदिर में चोरी का गुनाह भी कबूल कर लिया। उसने अपने गुनाहों को स्वीकार करते हुए यह कबूल किया है कि 27 फरवरी की रात मन्दिर में उसी ने दानपात्र को चुराया था। एसओ का कहना है कि इस कार्य में उसके दो साथी है, जो अभी भी फरार चल रहे है। जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। अभियुक्त के पास से 669 रुपये की नकदी बरामद हुई है। फिलहाल उसने कई चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि शातिर चोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।


(महेश प्रताप सिंह - पनकी)