यमन में फंसे भारतीय नागरिकों को वायुमार्ग से निकालने की प्रक्रिया शुरू
नयी दिल्ली। भारत ने आज युद्ध प्रभावित यमन से अपने नागरिकों को वायुमार्ग से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्य के लिए भारत का पहला एयर इंडिया का विमान यमन के सबसे बड़े शहर में फंसे लोगों को निकालने के लिए सना पहुंचा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न कूटनीतिक प्रयासों के बाद अंतत: भारत को सना में विमान उतारने की अनुमति मिल गई और 120 यात्री क्षमता वाला पहला विमान वहां उतर गया। शीघ्र ही युद्ध प्रभावित यमन से भारत अपने नागरिकों को वायुमार्ग से निकालना प्रारम्भ कर देगा।
(भाषा)