कानपुर - ईंट से कुचल कर दूध कारोबारी की हत्या
कानपुर। नौबस्ता हत्याकाण्ड के अभी बारह घंटे नहीं बीते की शहर में एक और
वारदात ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार की सुबह दूध विक्रेता
का शव खेत में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को
कब्जे में लिया और फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
पुलिस
ने छानबीन में हत्या में उपयोग की गयी ईंट बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौबेपुर थानाक्षेत्र स्थित रामपुर गांव का रहने वाला राकेश यादव दूध का
कारोबार करता था। कारोबारी गांव के पास ही बनी पटकापुर स्थित नोवा
फैक्ट्री में दूध सप्लाई करता था। रोज की तरह राकेश कल रात 8 बजे अपनी
साइकिल में दूध लादकर फैक्ट्री में देने गया था। काफी रात होने के बाद भी
दूध कारोबारी घर नहीं लौटा, इस पर परिजन परेशान हो गए और सुबह होते ही
उसकी खोजबीन शुरु कर दी। भाई की तलाश करते हुए सुभाष गांव के बाहर बने
खेत में गया। जहां साइकिल व दूध का डिब्बा पड़ा मिला, उसी के थोड़ी
दूर पर राकेश का शव खेत में पड़ा हुआ था। राकेश की पीठ पर गोली
लगी हुई थी, उसके सिर को इंट से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी।
घटना की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सुभाष ने सूचना पुलिस को
दी। जानकारी होने के बाद भी कई घंटो तक पुलिस नहीं पहुंची। जिस पर
ग्रामीणों का गुस्सा सातवेें आसमान पर पहुंच गया। हत्या की जानकारी मिलने पर
एसपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी, चौबेपुर एसओ के साथ दो थानों की
फोर्स लेकर पहुंचे। एसओ ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए फारेंसिक
टीम को बुला लिया। टीम ने जांच पड़ताल करते हुए हत्या में में उपयोग की
गई ईंट में मिले फिंगर प्रिन्ट ले लिए है। टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए शव
को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ग्रामीण ने परिजनों से
पू्ंछताछ की तो मृतक के भाई ने किसी से भी कोई रंजिश की बात नहीं कही है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है।
जल्द ही हत्या का खुलासा किया जायेगा।