कानपुर – पुलिस ने चलाया जुऑडियों और शराबियों के खिलाफ अभियान
कानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर शलभ माथुर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्वी), पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कानपुर नगर के नेतृत्व में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी तथा जनपद के समस्त थानाध्यक्षों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद में शराब की दुकानों के आस-पास खुले में शराब पीने वालों और जुऑ खेलने वालों के विरूद्ध सक्रिय अभियान चलाया गया।
जिसमें कुल 277 शराबियों का चालान किया गया। और थाना नौबस्ता पुलिस द्वारा संजय गांधी नगर नौबस्ता में 08 व्यक्तियों को जुऑ खेलते हुऐ गिरफ्तार किया गया। जिनसे मौके पर फड़ व जामातालाशी से कुल 52 हजार सात सौ रूपये व 05 मोबाईल फोन बरामद हुये।
(विज्ञप्ति)