कानपुर - सीएमओ ने प्राइवेट अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
विदित हो कि आज प्राइवेट अस्पतालों के निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएमओ को मरीजों व उनके साथ आए तीमारदारों ने अपनी पीड़ा से अवगत कराया।
जांच टीम ने अस्पताल में मिली खामियों की रिपोर्ट बनाई है जो शासन व जिला प्रशासन को भेजी जायेगी। दरअसल गुरुवार की सुबह अनियमित्ताओं की शिकायत पर सीएमओ डा. आरपी यादव, डिप्टी सीएमओ डा. ए.के सिंह व चार अन्य डाक्टरों ने कल्यानपुर के शिवली रोड पर बने प्राइवेट लक्ष्मी अस्पताल, एसआईएस, मां दुर्गा लाइफ लाइन, तिरुपति हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में जांच करने आई डाक्टरों की टीम को देखकर कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। टीम ने वार्ड में भर्ती मरीजों से हालचाल लिए। जहां पर तीमारदारों ने डाक्टरों पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं टीम को अस्पताल में दवा स्टाॅक, स्टाफ कर्मचारी की हाज़री रजिस्टर, व डाक्टरों की कई खामियां देखने को मिली है। लाइफ लाइन मां दुर्गा हास्पिटल के बाहर बने मेडिकल स्टोर में जब जांच टीम पहुंची तो स्टोर के कई कर्मचारी भाग निकले। इस पर टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक से दुकान के रजिस्ट्रेशन के कागजात मांगे तो संचालक के पास नहीं थे। जांच टीम ने पांच अस्पतालों के निरीक्षण में चार हास्पिटल में कई खामियां मिली तो वहीं लक्ष्मी हास्पिटल में मरीजों के साथ आए तीमारदारों ने डाक्टर व कर्मचारियों की बड़ी सरहाना की। जांच टीम ने मीडिया को बताया कि पांचों हास्पिटल में मिली खामियों की एक रिपोर्ट बनाकर शीघ्र ही शासन व जिला प्रशासन को भेजी जायेगी।