Breaking News

'न बाबा को बच्चा पैदा करना है, न मोदी को बच्चा पैदा करना है'

नई दिल्ली । दिव्य फॉर्मेसी की दवा 'पुत्र जीवक बीज' पर मचे विवाद पर शुक्रवार को बाबा रामदेव ने अपना रुख स्पष्ट किया। रामदेव ने दवा को लेकर सवाल उठाने वालों पर जमकर निशाना साधा। बाबा रामदेव ने कहा कि यह दवा सिर्फ बेटा नहीं बल्कि संतानोत्पत्ति के लिए है। उन्होंने कहा कि फकीर के जरिये वजीर (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) पर आरोप लगाने की साजिश की जा रही है। रामदेव ने कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की  कोशिश कर रहे हैं और उनके जरिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बना रहे हैं। रामदेव ने कहा, 'न बाबा को बच्चा पैदा करना है, न मोदी को बच्चा पैदा करना है ।'
बाबा रामदेव ने कहा कि इस दवा का सभी भाषाओं में यही नाम है और दवा के नाम को गलत समझा गया। उन्होंने कहा कि यह दवा सिर्फ बेटा पैदा करने के लिए नहीं है, बल्कि संतान पैदा करने के लिए है। इसे लेकर अगर कोई आपत्ति है तो वह अगले स्टॉक में इसके पैकेट पर एक लाइन लिखवाने को तैयार हैं कि इसका 'बेटा' उत्पन्न करने से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इस दवा को पूरी तरह कानूनी तरीके से बेची जा रही है। गौरतलब है कि गुरुवार को राज्यसभा में जेडी (यू) सांसद केसी त्यागी ने आरोप लगाया था कि बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी 'पुत्रजीवक बीज' के नाम से बेटा पैदा करने की दवा बेचती है और इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मामले की जांच करने का आदेश दिया था। इसी मसले पर शुक्रवार को दिल्ली में बाबा रामदेव ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जो लोग इस दवा को लेकर गलतफहमियां फैला रहे हैं उन्हें आयुर्वेद की जानकारी नहीं है। रामदेव ने कहा कि संसद में लोग गैरजरूरी मुद्दे उठा रहे हैं। गरीबी, भ्रष्टाचार और किसानों से जुड़े अहम मुद्दों को गौण कर मोदी और उन्हें बदनाम करने के गैरजरूरी मुद्दे उठा रहे हैं।

  
(IMNB)