कानपुर - सपा नेता के बेटे ने फल कारोबारी को पीटा, जान से मारने की धमकी दी
कानपुर 29 मई 2015. समाजवादी पार्टी के नेता मो. हसन रूमी के बेटे सूफयान रूमी पर आरोप लगा है कि उसने अपने ही दोस्त के भाई (फैसल) के साथ इसलिए मारपीट, गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी क्योंकि वो पिछले एक महीने से उससे उधार दिए 5000 रूपये की मांग कर रहा था ।
फैसल ने पत्रकारों को बताया कि उसकी भौंती स्थित मंडी में फल की आढत है। फैसल का छोटा भाई सूफयान
का दोस्त है और उसके कहने पर ही फैसल ने सूफ़यान को 5000 रुपये उधार दिए थे जिसे वापस मांगने पर विवाद हुआ। जिसकी एनसीआर उसने जाजमऊ थाने में दर्ज करवाई है । फैसल का आरोप है कि मो. हसन रूमी लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।
(शाहनवाज़ ख़ान)