शिमला - मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती ने फेसबुक पर कीं आपत्तिजनक टिप्पणियां
नई दिल्ली 15 मई 2015. हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव (शिक्षा) और कांग्रेस के विधायक नीरज भारती ने फेसबुक पर सारी हदें पार कर दी हैं। वह न सिर्फ अभद्र भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि इसकी खबर छापने पर अखबारों की खिल्ली भी उड़ा रहे हैं।
कांगड़ा के ज्वाली से विधायक नीरज भारती पूर्व कांग्रेस सांसद चंद्र कुमार के बेटे हैं। उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का करीबी समझा जाता है।
यही वजह है कि अन्य वरिष्ठ विधायकों की तुलना में काफी युवा होने के बावजूद वीरभद्र ने उन्हें चीफ संसदीय सेक्रेटरी (एजुकेशन) बनाया है। मगर शिक्षा जैसे अहम विभाग को संभाल रहे नीरज भारती कि सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है।
नीरज भारती की पूरी फेसबुक टाइमलाइन बीजेपी विरोधी कॉन्टेंट से भरी पड़ी है। यहां तक तो ठीक था, मगर जिस तरह की भाषा वह इस्तेमाल करते हैं, उसे किसी भी लिहाज से सभ्य नहीं कहा जा सकता। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने कहा है, 'कोई संघीयों और भाजपा की धो धो के ले रहा है, कहीं AIDS ना हो जाए!' इस तरह की पोस्ट्स की सोशल मीडिया पर युवा वर्ग जमकर आलोचना कर रहा है।
मगर यह एकमात्र ऐसी पोस्ट नहीं है। तमाम पोस्ट्स पर आने वाले कॉमेंट्स पर नीरज लोगों से भिड़ जाया करते हैं और उनसे वैसी ही असभ्य भाषा में बात करते हैं। पिछले दिनों उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए M***C**** और B***C*** शब्दों का प्रयोग किया था।
इस पर स्पष्टीकरण देते हुए बाद में नीरज ने स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें M***C*** को Mahan Chanakya और B**C*** को Before Christ करार दिया है। उन्होंने लिखा है कि जिसकी सोच खराब होगी, वही इनका खराब अर्थ निकालेगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ये शब्द वाक्य में कैसे फिट बैठते हैं।
इसके अलावा किसी पोस्ट पर एक महिला को धमकाने और उसकी 'लिस्ट निकलवाने' के कॉमेंट्स वाले स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुए। मगर नीरज भारती ने तो इन स्क्रीनशॉट्स को खुद ही अपनी टाइमलाइन से शेयर कर दिया। वह कुछ पोस्ट्स में अपनी भाषा को जस्टिफाई करते हुए कहते हैं कि जिस भाषा में उनके साथ बात की जाएगी, वह वैसे ही जवाब देंगे।
गौरतलब है कि बीते साल भी नीरज भारती पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके विवादों में रहे थे। उन्होंने फेसबुक पर लिखा था, 'जितनी चिंता मोदी के टट्टुओं को कांग्रेस की है, उतनी अगर वे जसोदा बेन की कर लेते तो बुढ़ापे में एक-आध भतीजा गोद में खेल रहा होता।' उस वक्त भी सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ था, मगर नीरज भारती पर कोई असर नहीं पड़ा।
इस प्रोफाइल पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में दिए गए जवाब में नीरज भारती का कहना है कि यह उन्हीं की ऑफिशल प्रोफाइल है और इसे वह खुद हैंडल करते हैं।
(IMNB)