Breaking News

अमिताभ बच्चन पर जमकर बरसे अमर सिंह

नई दिल्ली 21 मई 2015. पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह दिल्ली में मिला सरकारी आवास 27 लोधी एस्टेट छोड़ने की तैयारी में हैं। दिल्ली के सबसे पॉश इलाके लुटियंस जोन में स्थित यह कोठी 13 साल तक अमर सिंह के आवास के तौर पर जानी जाती रही है। अमर सिंह अब सांसद नहीं रहे और न ही दिल्ली के राजनीतिक सर्किल के सक्रिय सदस्य। ऐसे में अब वह अपने बैग पैक चुके हैं। हालांकि, ऐसे वक्त में उनका दर्द छलक आया और वे कभी अपने साथी रहे बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन पर जमकर बरसे।
अमर सिंह ने दावा किया कि अगर वह न होते तो आज पूरा बच्चन परिवार जेल में होता। अमर सिंह ने यह भी कहा, 'मेरे हिसाब से बच्चन अपनी फिल्म के नाम बागवान की तरह नहीं हैं, बल्कि बाग उजाड़ हैं। मैं भावुक होकर यह बात ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं। ' उन्होंने बताया कि दोनों के बीच रिश्तों में तल्खी की वजह जया बच्चन के लिए राज्यसभा सीट नहीं थी। अमर ने कहा, 'दरार उस वक्त आई, जब अनिल अंबानी के घर पर अमिताभ बच्चन ने मुझ पर आरोप लगाया कि मेरी वजह से सहारा बोर्ड से उनके परिवार की छुट्टी हुई।' सिंह ने दावा किया कि उन्होंने बच्चन को सहारा के बिजनेस को लेकर सुझाव दिया कि कभी उस कार में मत बैठें, जिसके बारे में आप यह न जानें कि उसका ड्राइवर कौन है। सिंह के मुताबिक, 'अगर मैंने उन्हें चेतावनी नहीं दी होती होती तो आज उनका पूरा परिवार सहारा के बोर्ड में शामिल होता और आज अन्य की तरह ही जेल में होता। वे आज पद्म विभूषण और पीएम के साथ सेल्फी नहीं ले रहे होते, और न ही गिर के जंगलों को प्रमोट कर रहे होते। '


(आईएमएनबी)