कानपुर - प्रेस क्लब ने दिवंगत पत्रकार के बच्चों को दिये 1.5 लाख
कानपुर 23 मई 2015. कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने एक नई मिसाल कायम करते हुये अमर उजाला के बिधनू संवाददाता आशीष त्रिपाठी की तेहरवीं पर उनके पुत्र विधान को 50 हजार और बेटी विधि को 1 लाख की डीडी प्रदान की ।
आशीष का आकस्मिक निधन होने के बाद प्रेस क्लब ने आशीष के परिवार की मदद का बीड़ा उठाया था जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेयी, महामंत्री अवनीश दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैदर नकवी एवं वरिष्ठ मंत्री नीरज अवस्थी ने पहल की।
जिसके बाद कई पत्रकार बंधुओं की मदद से प्रेस क्लब ने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य के लिए आर्थिक मदद दी ।
शुक्रवार को आशीष के विधनू स्थित निवास पर प्रेस क्लब के महामन्त्री अविनीश दीक्षित और वरिष्ठ मंत्री नीरज अवस्थी ने उपरोक्त डीडी बच्चों को दी । प्रेस क्लब कानपुर के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है । श्री अवनीश दीक्षित ने बच्चों को इंटर तक की मुफ़्त शिक्षा दिलाने का भी आश्वासन दिया है ।
आपको ज्ञात हो कि आशीष की पत्नी की भी 4 वर्ष पूर्व आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी ।