कानपुर - CPMT परीक्षा निरस्त कराने को छात्रों का उपद्रव, पथराव
कानपुर 27 मई 2015. सीपीएमटी प्रवेश परीक्षा में धांधली के बाद भी परीक्षा निरस्त न होने से आक्रोशित छात्र मंगलवार को सड़कों पर उतर आए। प्रवेश परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर काकादेव कोचिंग मंडी से कैंडल मार्च निकालते हुए जीटी रोड जाम कर नारेबाजी शुरु कर दी। पुलिस के खदेड़ने पर पथराव करा और गीतानगर क्रासिंग पर ट्रैक पर बैठ गए। इसी बीच पैसेंजर आने का समय होने पर पुलिस ने उन्हें लाठी पटककर खदेड़ दिया।
छात्र भारी पुलिस बल देख जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दे लौट गए।
छात्र लगातार प्रवेश परीक्षा निरस्त कराने की मांग करने के साथ डीएम व एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे। छात्रों का हंगामा बढ़ता देख थाना पुलिस के बाद कल्याणपुर सीओ डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, नजीराबाद सीओ संजीव दीक्षित, गोविंदनगर सीओ ओपी सिंह सर्किल के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये वहीं एसीएम प्रथम योगेंद्र कुमार व एसीएम छह राजेंद्र त्रिपाठी पीएसी बल के साथ पहुंच गये। छात्रों के उपद्रव करने पर प्रशासन ने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन पथराव शुरु होने पर पुलिस ने लाठी पटककर छात्रों को खदेड़कर जीटी रोड का जाम खुलवाया। तितर-बितर हुए छात्र फिर एकत्र हो गये और गीतानगर क्रासिंग पर ट्रैक पर एकत्र होकर रेल यातायात बाधित करने की कोशिश की। इस पर प्रशासन ने सख्त रवैया दिखाते हुए ट्रैक से हटाकर अपनी बात रखने को कहा। साथ ही उपद्रव करने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही। छात्रों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन पुलिस प्रशासन को सौंपकर प्रवेश परीक्षा निरस्त कराने की मांग की। साथ ही 24 घंटे में इस पर निर्णय न होने पर धरना प्रदर्शन की बात कही। करीब दो घंटे चले इस घटनाक्रम में जीटी रोड के साथ कोचिंगमंडी में अफरातफरी का माहौल रहा। एहतियातन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
(सूरज वर्मा)