अलकायदा के वीडियो में पीएम मोदी का जिक्र, मचा हड़कंप
नई दिल्ली 04 मई 2015. खूंखार अर्न्तराष्ट्रीय आतंकी गुट अलकायदा द्वारा नया वीडियो जारी करने के बाद हड़कंप मच गया है। अलकायदा के नए वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया गया है। अलकायदा की ओर से जारी किये गये इस वीडियो में कहा गया है कि अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, वर्ल्ड बैंक, नरेंद्र मोदी ये सभी इस्लाम के दुश्मन हैं।
यह वीडियो अलकायदा की भारतीय विंग ने जारी किया है। भारतीय विंग का मुखिया आसिम उमर इस टेप में फ्रांस से बांग्लादेश तक का जिक्र करते हुए जहर उगल रहा है। इस टेप में मोदी को मुस्लिमों का दुश्मन बताया गया है। आसिम उमर भारतीय उप-महाद्वीप का अलकायदा प्रमुख है।
दो मई को जारी इस वीडियो के जारी किये जाने के बाद से ही खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और वीडियो की जांच कर रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है। आतंकी संगठन ने वीडियो में बांग्लादेश के चार ब्लॉगरों की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। ब्लॉगरों की 27 फरवरी को हत्या कर दी गई थी।
(IMNB)