बिजनौर - खाकी का नंगा नाच, महिला को रस्सियों से बांध कर घसीटा
लखनऊ 6 मई 2015. न्याय और अन्याय के बीच कोई फर्क न करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का आये दिन अमानवीय क्रूर चेहरा सामने आ ही जाता है। बिजनौर के धामपुर में इंसानियत की चौखट पर खाकी के नंगे नाच ने हर
किसी को झकझोर दिया। अर्द्धविक्षिप्त महिला को पुलिसकर्मियों ने रस्सियों से बांधकर जमीन पर घसीटा। यही नहीं पुरुष सिपाही महिला को काबू करते नजर आए और आला पुलिस अधिकारी अपनी आंखों
के सामने मातहतों सारी करतूत देखते रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह धामपुर-नगीना मार्ग पर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म की सूचना ने क्षेत्र में सनसनी पैदा कर
दी। सूचना पा कर धामपुर पुलिस पहुंची तो सड़क किनारे बेसुध पड़ी महिला को सीएचसी ले गयी जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बिजनौर रेफर कर दिया। इस
बीच महिला पर पुरुष सिपाहियों ने रौंगटे खड़ा करने वाला अत्याचार किया। रस्सियों से बांधकर उसे जमीन पर घसीटा। पुरुष सिपाही उसे काबू करते रहे। और यह सब कोतवाल महोदय के सामने हुआ।
मीडिया के हस्तक्षेप के बाद महिला सिपाही को बुलाया गया। मीडिया को सफाई देते हुये कोतवाल रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अर्द्धविक्षिप्त महिला
लोगों को पत्थर मार रही थी। इसे काबू करने की नीयत से आम लोगों ने बांधा था। वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र सिंह ने बताया कि अर्द्धविक्षिप्त महिला के हाथ-पैर रस्सियों से बांधना पूरी तरह
अमानवीय है। इसे किसी भी स्थिति में सही ठहराया ही नहीं जा सकता।
(तारिक आज़मी)