17 मई को फिर से मुख्यमंत्री बन सकती हैं जयललिता
चेन्नै 12 मई 2015. आमदनी के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट से बरी होने के साथ ही एआईएडीएमके नेता जे. जयललिता के दोबारा मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। खबर है कि वह 17 मई को मुख्यंमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं।
पिछले साल इसी मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद जयललिता ने 27 सितंबर को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी थी।
अपनी गैरमौजूदगी में सत्ता संभालने के लिए उन्होंने पन्नीरसेल्वम को चुना था, जिन्हें उनके भरोसेमंद लोगों में गिना जाता है।
सूत्रों का कहना है कि अम्मा 17 मई को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद के लिए दोबारा शपथ ग्रहण कर सकती हैं । बरी होने के बाद जयललिता को अगले छह महीने के भीतर विधानसभा का चुनाव लड़ना होगा।
इस बीच तमिलनाडु में एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है। इसकी झलक राज्य के अलग अलग जगहों और जयललिता के आवास पोएस गार्डन के बाहर देखी जा सकती है।
हालांकि इस बीच ये खबरे भी हैं कि डीएमके जयललिता, शशिकला और सुधाकरन को भ्रष्टाचार के मामलों से बरी करने वाले जस्टिस कुमारास्वामी के फैसले को कर्नाटक हाई कोर्ट में चुनौती देने पर विचार कर रही है।
(IMNB)