Breaking News

काबुल गेस्ट हाउस हमले में दो भारतीयों समेत 11 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

नई दिल्ली 14 मई 2015. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार रात को एक गेस्टहाउस पर हुए हमले में जो 11 लोग मारे गए, उनमें दो भारतीय भी शामिल हैं. हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. पहले मृतकों की संख्या पांच बताई जा रही थी. अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में एक अमेरिकी नागरिक समेत 5 लोग मारे गए, जबकि 6 जख्मी हो गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में सुरक्षा बल 54 लोगों को बचाने में कामयाब रहे.
हालांकि पहले काबुल में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा ने ट्वीट करके कहा था कि गेस्ट हाउस में फंसे पांचों भारतीय सुरक्षि‍त हैं. किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने 5 लोगों के मारे जाने और 54 लोगों को सुरक्षि‍त बचाए जाने की पुष्टि की. अमेरिकी दूतावास की प्रवक्ता मोनिका कमिंग्स ने इस हमले में अपने एक नागरिक की मौत की खबर की भी पुष्टि कर दी है. तालिबान पहले भी ऐसे कई गेस्टहाउसों पर हमला कर चुका है. एक वरिष्ठ अफगान खुफिया अधिकारी ने कहा, ‘रात को पार्क पैलेस में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होने की योजना थी, जिसमें विदेशियों खासकर भारतीय व तुर्की मेहमानों को न्योता दिया गया था.’ उन्होंने कहा, ‘कार्यक्रम से पहले हमला शुरू हो गया. हमारा मानना है कि तीन से पांच बंदूकधारी गेस्टहाउस में घुसने में कामयाब हो गए. हालांकि उन्होंने पहले गार्डों के विरोध का सामना किया.’ अपने को एक कमरे में बंद कर लेने वाले पार्क पैलेस के एक कर्मचारी ने बताया कि उसने गलियारे में लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी, क्योंकि गोलियां चल रही थीं. उसने टेलीफोन पर कहा, ‘जब गोलीबारी शुरू हुई, तब ऊपरी मंजिल पर अफगान संगीत का कार्यक्रम चल रहा था.’ अपना नाम नहीं बताने को इच्छुक यह कर्मचारी बाद में किसी तरह भागकर बाहर निकला और उसने बताया कि उसने गेट पर खून से सने कम से कम पांच शव देखे. मौके पर मौजूद एक फोटोग्राफर के अनुसार, गेस्टहाउस जाने वाली सभी सड़कें बड़ी संख्या में मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा बंद कर दी गई हैं. ये सुरक्षाकर्मी हमला के बाद वहां पहुंचे.

(IMNB)