Breaking News

सुनंदा केस में तीनों गवाह झूठे, होगा पॉलिग्राफ टेस्ट : दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली 15 मई 2015. सुनंदा पुश्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस अब तीनों गवाहों का पॉलिग्राफ टेस्ट करवाएगी। पुलिस को लग रहा है कि ये तीनों झूठ बोल रहे हैं। नारायण सिंह (घरेलू नौकर), बजरंगी (ड्राइवर) और शशि थरूर के मित्र संजय दीवान को लेकर पुलिस को लग रहा है कि केस में कुछ न कुछ छिपाया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन तीनों को सुनंदा मामले से जुड़ी लगभग हर बात पता है। पुलिस के मुताबिक 17 जनवरी 2014 को लीला होटल में शाम 7 बजे कमरे की बिजली गुल होने वाली गुत्थी पर सभी गवाह चुप हैं। मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट सुनील कुमार शर्मा ने गुरूवार को तीनों को समन जारी कर कहा कि सभी 20 मई को कोर्ट में पेश हों। पुलिस इस सवाल का जवाब जानना चाहती है कि जब तीनों चश्मदीद मौके पर मौजूद थे तब किसी को भी यह कैसे नहीं पता कि सुनंदा के शरीर पर जख्म कैसे आए। गौरतलब है कि किसी ने भी पुलिस से शशि थरूर और पाक पत्रकार मेहर तरार का जिक्र नहीं किया, जो थरूर दंपति के बीच तनातनी की वजह बना था।

(IMNB)